76 वें गणतंत्र दिवस पर सारंगढ़ जिला पंचायत में सीईओ इंद्रजीत बर्मन ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

by Bhanu Pratap Mishra

उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की दी शुभकामनाएं

सारंगढ़ – 76 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर 26 जनवरी के शुभ अवसर पर सारंगढ़ जिला पंचायत परिसर में बड़े हर्षौल्लास के साथ नव पदस्थ सीईओ इंद्रजीत बर्मन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया उसके बाद राष्ट्रगान गाया गया।

ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद जिला पंचायत सीईओ ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक को 26 जनवरी को संविधान के तहत मूलभूत अधिकार मिले थे। हमें देश के विकास और उज्जवल भविष्य के लिए सदैव सशक्त, सतर्क, सुरक्षित और जागरूक रहते हुए सक्रिय रूप से लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाएं। आगे उन्होंने कहा कि देश – प्रदेश को विकसित एवं आत्म- निर्भर बनाने में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे। इस अवसर पर जिला पंचायत के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी गण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे हैं।

You may also like

Leave a Comment