जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 06 से श्रीमती सविता खेमराज नायक ने नामांकन जमा किया

by Bhanu Pratap Mishra

रायगढ़ – त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद से ही पंचायत चुनाव की सरगर्मी बढ़ गई है इसके साथ ही नामांकन प्राप्त करने और जमा करने का कार्य जोरों पर जारी है। इसके लिए जिला कलेक्ट्रेट में प्रतिदिन जन प्रतिनिधि और उनके समर्थकों की भीड़ इकट्ठा रही है। एक तरफ शहर में निगम चुनाव हो रहे हैं तो वहीं ग्रामीण अंचलों में जिला पंचायत के लिए हर गांव गली में राजनीति शुरू हो गई हैं।
भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के नेताओं ने अपनी – अपनी राजनीतिक समीकरण बनाना चालू कर दिया है। बता दें कि जिला पंचायत सदस्य के लिए सविता खेमराज नायक ने भी क्षेत्र क्रमांक 06 से चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी कर ली है। हाल ही में उन्होंने नामांकन फार्म लिया था। उन्होंने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 06 से नामांकन फार्म जमा कर दिया है।
बता दें कि इससे पहले भी वे जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 06 से जिला पंचायत की सदस्य रह चुकी हैं। ऐसे में सविता खेमराज नायक की जिला पंचायत सदस्य को लेकर भाजपा से दावेदारी प्रबल मानी जा रही है। विदित हो कि खेमराज नायक भाजपा के कर्मठ कार्य जुझारू संघर्षशील नेता माने जाते हैं। खेमराज नायक पिछले 20 वर्षों से पुसौर क्षेत्र में सक्रिय राजनीति में रहे हैं। पूरे पुसौर ब्लॉक में अपनी पार्टी और अपने सरल व्यवहार के कारण क्षेत्र में अच्छी खासी लोकप्रियता बनाए हुए है। भाजपा संगठन की विचारधारा से जुड़े खेमराज नायक संगठन के प्रति बेहद सक्रिय और ईमानदार माने जाते हैं। इस बार भी उन्होंने अपनी श्रीमती सविता नायक को चुनाव लड़ाने का मन बनाया है उन्हें भाजपा पर पूर्ण विश्वास है कि उन्हें पार्टी का पूरा समर्थन मिलेगा। पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने पुसौर ब्लॉक में भाजपा द्वारा दी गई। जिम्मेदारी का बहुत अच्छी तरह से निर्वहन किया था।जिसका परिणाम पुसौर क्षेत्र में भाजपा को बढ़त के तौर पर देखी भी गई है। उन्होंने बताया कि जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 06 से नामांकन जमा किया है। उनका मानना है कि इस बार भी जिला पंचायत सदस्य के रूप में जीतकर अपने क्षेत्र में भाजपा की विचारधारा को और मजबूत करेंगी।

You may also like

Leave a Comment