जमीनी नेता,वार्ड में सक्रियता का मिलेगा फायदा।
रायगढ़ – निकाय चुनाव का बिगुल बज गया है। ऐसे में शहर के हाई प्रोफाइल वार्डों में सभी की निगाह टिकी हुई है। शहर का वार्ड क्रमांक 14 इन्हीं हाई प्रोफाइल वार्डों में से एक है। हाई प्रोफाइल इसलिए क्योंकि यहां से कद्दावर कांग्रेसी नेता शाखा यादव की धर्मपत्नी अनुपमा शाखा यादव एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं। अगर बात करें ग्राउंड रिपोर्ट की तो अनुपमा यादव की साफ सुथरी छवि ही उन्हें न सिर्फ दूसरे मर्तबा प्रत्याशी बनाने के लिए काफी है बल्कि उन्हें जमीनी रूप से काफी मजबूत भी कर रही है। अनुपमा यादव की वार्ड में लगातार सक्रियता, आम लोगों के बीच सीधी और सहजता से पहुंच उन्हें बेहद मजबूत बना रही है। हालांकि उनकी राह इतनी आसान भी नहीं है लेकिन उन्हें कमजोर कहना भी बेमानी होगी। किसी भी वार्ड में सड़क पानी बिजली जैसे मुद्दे चुनाव में आम होते हैं। वार्ड 14 की बात करें तो निश्चित तौर पर अनुपमा यादव की कई उपलब्धियां है जिसे भुलाया नहीं जा सकता।
वार्ड 14 में म्युनिसपल स्कूल यानि सरदार वल्लभ भाई उच्चतर माध्यमिक स्कूल का रिनोवेशन निश्चित रूप से पार्षद की एक बड़ी उपलब्धि है। स्लम एरिया के बच्चों को जिस तरह से निजी स्कूलों की तरह सर्व सुविधायुक्त सरकारी स्कूल की सौगात अनुपमा के कार्यकाल मिली है निश्चित रूप से वह तोहफे से कम नहीं। इस स्कूल को एक करोड़ 50 लाख रुपए में संवारा गया है।
जिसमें स्कूल के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ बेहतर शिक्षा का माहौल देने की कोशिश भी दिखाई देतीहै। कोविड-19 महामारी के दौरान वार्ड में सक्रियता, प्रॉपर सैनिटाइजेशन, अधिक से अधिक वैक्सीनेशन को सुनिश्चित करने के योगदान को भी नकारा नहीं जा सकता। लॉक डाउन में पार्षद निधि से खाद्य सामग्री का वितरण भी संकट के समय में लोगों के लिए संजीवनी साबित हुई है। इसके अलावा 80 लाख की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण,3.5 लाख की लागत से आंगनबाड़ी निर्माण, राम मंदिर के पीछे सार्वजनिक मंच का निर्माण, भुजबंधान तालाब में फेंनसिंग जाली का निर्माण और डेकोरेटिव लाइट्स लगाने का काम भी एक बड़ी उपलब्धि है। सिर्फ तालाब में ही 10 लाख से अधिक की राशि खर्च की जा चुकी है।
इसके अलावा रामभाटा बोहिदार गली और पटनायक गली में 8 लाख की लागत से सीसी रोड का निर्माण, राम लीला मैदान में श्रद्धालुओं के भजन कीर्तन के लिए शेड का निर्माण, म्युनिसिपल स्कूल के पीछे नाली निर्माण, रामलीला मैदान में खेलकूद और नागरिक सुविधाओं के लिए शौचालय तथा शेड का निर्माण, तालाब के चारों ओर सड़क निर्माण, पार्षद निधि से बरेठ घर से संजीव दुबे घर और बुंदरु घर से ज्योति सोनी घर तक जल प्रदाय हेतु पाइप लाइन का विस्तार, रामभाटा 12 खोली में नाली निर्माण कार्य और नीरज यादव घर से महापात्रे घर तक सीसी सड़क निर्माण के कार्य भी किए गए हैं।
कमोबेश विकास कार्यों की लंबी फेहरिस्त अनुपमा शाखा यादव को कद्दावर और सक्रिय नेत्री बनाती है। कुशल ग्रहणी होने के साथ-साथ वार्ड में जिस तरह से उनकी सक्रियता है उसे देखते हुए उनकी जीत को नकारा नहीं जा सकता।
अभी तो बहुत कुछ करना बाकी है
अनुपमा यादव कहती हैं कि उन्होंने गृहिणी होने के साथ-साथ राजनैतिक जिम्मेदारी का भी बखूबी निर्वहन करने की कोशिश की है। उनके वार्डवासी उनके वास्तविक परिवार हैं, और उन्होंने वार्ड वासियों की बेटी और बहू बनकर काम करने की कोशिश की है। वार्ड वासियों की हर समस्या का हल करना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने 5 सालों के कार्यकाल में लोगों की समस्याओं को सुलझाने की पूरी कोशिश की है। निश्चित रूप से कुछ कार्य अधूरे रह गए हैं। जनता ने आशीर्वाद दिया तो दूसरी पारी में जरूर पूरा करूंगी।