रायगढ़ – नगरीय निकाय चुनाव को लेकर नामांकन जमा करने की प्रक्रिया अब पूरी हो चुकी है। राष्ट्रीय पार्टियों से टिकट न मिलने को लेकर नाराज कई कार्यकर्ताओं ने निर्दलीय नामांकन भर दिया है। शहर के वार्ड क्रमांक 35 में भी ऐसा ही हुआ। बता दें कि हाल ही में कांग्रेस पार्टी ने सभी वार्डो में टिकट की घोषणा की है। जिसके बाद टिकट की आस में बैठे कई दावेदारों का नाम लिस्ट में नहीं आया जिसको लेकर पार्टी से लोगों की नाराजगी देखी जा रही है। वार्ड क्रमांक 35 की लोकप्रिय नेत्री पिंकी बेगम भी कांग्रेस पार्टी से जुड़कर अपने वार्ड में कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को मजबूत करती रही है उन्होंने पिछले पंचवर्षीय में भी वार्ड क्रमांक 35 से पार्षद की टिकट कांग्रेस पार्टी से मांगी थी लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया गया था जिसके बाद उन्हें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने समझाकर मना लिया फिर उन्होंने कांग्रेस पार्टी के लिए काम करते हुए अपने वार्ड में कांग्रेस को जीत दिलाई थी। इसबार भी आरक्षण उनके पक्ष में होने के कारण उन्होंने कांग्रेस पार्टी से टिकट की मांग जोरो पर कर रही थी, जहां इस मर्तबा भी उन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया। जिसके बाद उन्होंने निर्दलीय नामांकन भर दिया हैं। बता दें कि पिंकी बेगम वार्ड क्रमांक 35 में सक्रिय नेत्री हैं लोगों में उनकी अच्छी खासी लोकप्रियता है वार्ड वासियों के कहने पर उन्होंने वार्ड से निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बनाकर नामांकन जमा कर दिया है। इससे यह साफ हो गया है कि वार्ड में अब मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। पिंकी बेगम के निर्दलीय चुनाव लड़ने से वार्ड क्रमांक 35 में भाजपा और कांग्रेस को नुकसान होगा।
वार्ड क्रमांक 35 में त्रिकोणीय मुकाबला पिंकी बेगम ने निर्दलीय नामांकन जमा किया
previous post