कांग्रेस नेता संदीप अग्रवाल की सक्रियता से वार्ड क्रमांक 39 में कांग्रेस को इसबार मिल सकती है बड़ी जीत

by Bhanu Pratap Mishra

पार्षद प्रत्याशी कृष्णा कुमारी और महापौर प्रत्याशी जानकी को मिल रहा आपार समर्थन

रायगढ़ –  नगर निगम को लेकर चुनाव प्रचार ने अब जोर पकड़ लिया है।  नगर निगम अंतर्गत वार्ड क्रमांक 39 के विकास नगर, गली नंबर एक से लेकर गली नंबर तीन तक बंगला पारा में कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी जानकी काटजू और पार्षद प्रत्याशी कृष्णा कुमारी ने जनसंपर्क कर वार्ड में घूम घूम कर लोगों से कांग्रेस के पक्ष में वोट करने के लिए निवेदन किया। बता दें कि वार्ड क्रमांक 39 की पार्षद प्रत्याशी कृष्णा कुमारी कांग्रेस की एक सक्रिय महिला नेत्री हैं जिन्हें कांग्रेस ने टिकट देकर कार्यकर्ताओं का सम्मान किया है। वार्ड क्रमांक 39 की कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी के जुझारू व मिलनसार महिला होने के कारण उन्हें वार्ड वासियों का समर्थन मिल रहा है। चुनावी समर में वार्ड विकास के मुद्दे को लेकर निकली कांग्रेस नेत्री कृष्णा कुमारी ने प्रचार प्रसार के दौरान बताया कि वार्ड में जिस तरह का विकास कार्य होना था वह अभी तक नहीं हो पाया है वार्ड क्रमांक 39 में बदलाव की लहर है, जनता अब वार्ड में कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से जुड़ी कृष्णा कुमारी को आपार समर्थन कर रही है पार्षद प्रत्याशी कृष्णा कुमारी ने कहा कि वार्ड के बड़े बुजुर्ग आज भी पेंशन के लिए परेशान हैं  वहीं सड़क, नाली, लाइट, पानी, राशन, आवास योजना जैसे मुद्दे प्रमुख रूप से वार्ड में दिखाई दे रहे है। जिसे भाजपा ने लगातार इगनोर किया है। वहीं महापौर प्रत्याशी जानकी काटजू ने कहा कि इसबार वार्ड क्रमांक 39 की जनता भाजपा के खिलाफ है और यहां पर कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी कृष्णा कुमारी को जनता अपना वोट देकर जीत दिला रही है, चुनाव प्रचार के दौरान महापौर प्रत्याशी जानकी काटजू के साथ कांग्रेस पार्टी की विचारधार से जुड़े सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता वार्ड में प्रचार – प्रसार अभियान को जोर दे रहे हैं।

You may also like

Leave a Comment