सिर्फ 18 साल की उम्र और सोच पूरी इंडस्ट्री बदलने की”

by Bhanu Pratap Mishra

रायगढ़ शहर के एक लड़के ने इंडिया के ट्रैवल एंड स्टे मार्केट को हिलाने की ठान ली है

भारत के युवा तेजी से दुनिया को अपनी सोच से चौंका रहे हैं — और अब एक और नाम जुड़ गया है: रुद्राक्ष मिश्रा , केवल 18 साल का ये लड़का, एक ऐसा आइडिया लेकर आया है जो आने वाले समय में भारत के ट्रैवेल और होटल इंडस्ट्री को पूरी तरह बदल सकता है।

बड़े-बड़े ब्रांड्स जहां सालों से एक जैसा काम कर रहे हैं, वहीं रुद्राक्ष ने ऐसा विज़न तैयार किया है जो ट्रैवल + स्टे को एक नए रूप में लोगों के सामने लाएगा — वो भी ज्यादा किफायती, ज्यादा आरामदायक और ज्यादा स्मार्ट तरीके से।

सोच बड़ी हो, तो उम्र मायने नहीं रखती

इस युवा इनोवेटर का मानना है कि आज भी इंडिया में ट्रैवेल और स्टे का जो सिस्टम है वो आउटडेटेड और फ्रैगमेंटेड है। इसमें एक नया सिस्टम लाने का वक्त आ गया है — और ये लड़का उसी बदलाव की नींव रख चुका है।

अगर आप ऐसे आइडियाज में भरोसा करते हैं जो भारत की तस्वीर बदल सकते हैं, तो यह मौका है जुड़ने का — एक ऐसे यंग विज़नरी के साथ जो आज नहीं, आने वाले 10 साल की प्लानिंग लेकर बैठा है।

संपर्क –
‪+91-9424191049‬
Email – rudrakshm31@gmail.com

You may also like

Leave a Comment