लॉ कॉलेज में विद्यार्थियों से ऑनलादन ओपन बुक प्रतियोगिता की जानकारी की गयी साझा

रायगढ़ के पुरातन लॉ कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतियोगिता में रुचि

by Bhanu Pratap Mishra

यगढ़ 19 दिसंबर: रायगढ़ जिले के इतिहास और सांस्कृतिक धरोहर को गहराई से समझने के उद्देश्य से एक अनूठी ऑनलाइन ओपन बुक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता प्रसिद्ध पुस्तक ’’रायगढ़ एक खोज’’ पर आधारित है, जो रायगढ़ की ऐतिहासिक धरोहरों को नए दृष्टिकोण से प्रस्तुत करती है। इस प्रतियोगिता के आयोजन की जानकारी पुस्तक के लेखक श्री भानु प्रताप मिश्र द्वारा स्वामी बालकृष्ण पुरी विधि महाविद्यालय के विद्यार्थियों के समक्ष साझा की गई।

प्रतियोगिता के लिए पंजीयन 10 नवंबर से शुरू हो गया है। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को इतिहास के साथ जोड़ते हुए उनकी बौद्धिक क्षमता को विकसित करना है। प्रतिभागी पुस्तक का उपयोग करते हुए प्रश्नों के उत्तर दे सकते हैं, जिससे उन्हें रायगढ़ की ऐतिहासिक परंपराओं और धरोहरों के बारे में गहन जानकारी प्राप्त होगी।

स्वामी बालकृष्ण पुरी विधि महाविद्यालय का परिचय
1972 में स्थापित स्वामी बालकृष्ण पुरी विधि महाविद्यालय रायगढ़ का एक प्रमुख शैक्षणिक संस्थान है, जिसकी स्थापना स्वामी बालकृष्ण पुरी महाराज की प्रेरणा से हुई। महाराज जी रायगढ़ के प्रतिष्ठित गोविंदराम आशाराम फर्म के धर्मगुरु थे। उन्होंने अपनी अंतिम इच्छा के तहत 25,000 रुपये की संचित निधि यह निर्देश देकर सौंपी कि इसका उपयोग शिक्षा के क्षेत्र में किया जाए।
उनकी इस निधि का उपयोग कर उनके अनुयायियों ने स्वामी बालकृष्ण पुरी विधि महाविद्यालय की स्थापना की, जो आज उच्च गुणवत्ता वाली कानूनी शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रसिद्ध है। यह महाविद्यालय न केवल कानूनी शिक्षा में अपनी पहचान बना चुका है, बल्कि विद्यार्थियों को सामाजिक और सांस्कृतिक विकास से भी जोड़ता है।

प्रतियोगिता का उद्देश्य और महत्व
इस प्रतियोगिता के माध्यम से न केवल रायगढ़ के इतिहास को विद्यार्थियों के बीच प्रचारित करना है, बल्कि उन्हें शोध और विश्लेषण की आदत भी विकसित करनी है। यह प्रतियोगिता सभी के लिए एक प्रेरणादायक पहल है, जो उन्हें अतीत की धरोहरों से जोड़कर वर्तमान और भविष्य में नई दृष्टि प्रदान करेगी।

इस अवसर पर इनकी रही उपस्थिति
प्राचार्य डॉ. डी. के. मिश्रा, प्राध्यापक मनीष कुमार, विशाल तिवारी, एस.के. राउत, रेणु गुप्ता, शिवानी पटनायक, मीता पाण्डेय, प्रज्ञा सिंह एवं एल.एल.बी और एल.एल.एम. के छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।

You may also like