रायगढ़ महापौर: कभी अनपढ़, कभी किन्नर, कभी सब्जी वाली, अब भाजपा का गुटका वाला – आखिर कब तक?

by Bhanu Pratap Mishra

शिक्षित और योग्य नेतृत्व को कब मौका देगी रायगढ़ की जनता? – रुसेन कुमार

महापौर चुनाव में इस बार जनता के सामने एक बड़ा सवाल खड़ा है – क्या जनता बार-बार उन्हीं अयोग्य और भ्रष्ट नेताओं को चुनकर शहर के विकास को रोकते रहेगी, या इस बार एक शिक्षित, पारदर्शी और विकासशील नेतृत्व को आगे बढ़ाएंगे? 

रायगढ़: रायगढ़ नगर निगम चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे चुनावी माहौल गरमाता जा रहा है। सभी उम्मीदवार पूरी ताकत झोंककर जनता का समर्थन जुटाने में लगे हुए हैं। लेकिन इस बार रायगढ़ की राजनीति में एक बड़ा सवाल उठ खड़ा हुआ है – क्या रायगढ़ को कभी एक योग्य, शिक्षित और अनुभवी महापौर मिलेगा?

आम आदमी पार्टी के महापौर प्रत्याशी रूसेन कुमार मिरी ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि रायगढ़ में महापौर पद की चयन प्रक्रिया बार-बार राजनीतिक नाटक, भ्रामक फैसलों और जन भावना की प्रतिकूलता का शिकार होती रही है। उन्होंने सवाल उठाया,”रायगढ़ का महापौर कभी किन्नर,कभी सब्जी वाली और अब भाजपा का चायवाला – आखिर कब तक?”

रायगढ़ के नेतृत्व की अनदेखी, विकास में रुकावट

प्रेस वार्ता में रूसेन कुमार मिरी ने भाजपा और कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि ये दोनों दल रायगढ़ के महापौर पद के लिए योग्य और अनुभवी उम्मीदवार देने में लगातार विफल रहे हैं।

उन्होंने कहा, “रायगढ़ का महापौर चुनते समय क्या केवल राजनीतिक समीकरण और वोट बैंक की राजनीति ही देखी जाएगी? आखिर इस शहर को कब शिक्षित, योग्य और जानकार महापौर मिलेगा जो शहर को विकास के रास्ते पर आगे ले जा सके?”

चाय वाले को बना दिया प्रत्याशी

रूसेन कुमार ने वर्तमान चुनावी रणनीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस बार एक पार्टी ने गुटखा पाउच बेचने वाले को चाय वाला बताकर रायगढ़ की जनता को गुमराह करने की कोशिश की है। यह किसी भी स्वीकारकरने योग्य नहीं है। 

उन्होंने कहा, “चाय वाला महापौर एक नया प्रोपेगेंडा है। जिस व्यक्ति की दुकान पर चाय कम और गुटखा पाउच ज्यादा बेचा जाता है, उसे जबरन ‘चाय वाला’ बताने की कोशिश हो रही है।” हमारा काम जनता के समक्ष सच्चाई को आगे लाना है। फैसला जनता को करना है। जनता की बात सर्वोपरि है।

उन्होंने आगे कहा कि रायगढ़ जैसी संस्कारी और धर्मनिष्ठ नगरी को गुटखा पाउच बेचने वाले के हवाले नहीं किया जा सकता।

रायगढ़ को चाहिए एक शिक्षित और ईमानदार नेतृत्व

आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रूसेन कुमार मिरी ने अपनी योग्यता और अनुभव को जनता के सामने रखते हुए कहा कि रायगढ़ को एक ऐसा महापौर चाहिए जो शिक्षित, ईमानदार, भ्रष्टाचार मुक्त और जनता के प्रति जवाबदेह हो।

उन्होंने कहा, “नगर निगम के पिछले कई कार्यकालों में भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी के अलावा कुछ नहीं हुआ। दलों ने केवल अपने हित साधे, जनता के विकास की कभी चिंता नहीं की। रायगढ़ को अब ऐसे सेवक चाहिए, जो जनता के हित में फैसले ले,न कि केवल राजनीतिक स्वार्थपूर्ति के लिए चुनाव लड़े।”

भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी के खिलाफ आवाज

रूसेन कुमार ने रायगढ़ की जनता को आगाह करते हुए कहा कि अगर इस बार भी अनुभवहीन, अयोग्य और भ्रष्ट लोगों को वोट दिया गया, तो शहर का विकास अधर में लटक जाएगा और बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा।

उन्होंने कहा, “रायगढ़ को पारदर्शी, भ्रष्टाचार मुक्त और आत्मनिर्भर नगर निगम चाहिए। इसके लिए जनता को अपनी सोच बदलनी होगी और योग्य उम्मीदवार को चुनना होगा।”

रायगढ़ की जनता से निवेदन

रुसेन कुमार ने जनता से आह्वान किया कि वे जाति, धर्म और राजनीतिक प्रोपेगेंडा से ऊपर उठकर योग्यता और ईमानदारी को वोट दें।

“अब समय आ गया है कि रायगढ़ की जनता एक शिक्षित और अनुभवी नेता को चुने, जो उनके भविष्य और शहर के विकास के लिए काम करे।”

रुसेन कुमार ने रायगढ़वासियों से निवेदन करते हुए कहा, “अब निर्णय आपके हाथ में है – क्या आप अपने शहर को भ्रष्टाचार और गुटखा पाउच विक्रेता के हवाले करेंगे, या एक शिक्षित और ईमानदार नेतृत्व को मौका देंगे?”

You may also like

Leave a Comment