रायगढ़ – ग्राम पंचायत गोबर सिंहा के सरपंच पद के प्रत्याशी उज्जवल मिरी ने अपने चुनावी अभियान में जनता से भरपूर समर्थन की उम्मीद जताई है। उज्जवल मिरी, जो एक शिक्षित, जुझारू, कर्मठ और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी हैं, ने बताया कि उनका चुनाव चिन्ह हस्तचलित पंप है। उन्होंने कहा कि वे ग्रामीण विकास और जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनका मानना है कि उनके अनुभव और समर्पण से गोबर सिंहा ग्राम पंचायत का समग्र विकास संभव होगा।
वहीं, उज्जवल मिरी की धर्मपत्नी चंदा उज्जवल मिरी भी चुनावी मैदान में उतरी हैं। वह जनपद पंचायत बरमकेला के क्षेत्र क्रमांक 9 से बीडीसी के लिए चुनाव लड़ रही हैं। चंदा उज्जवल मिरी का चुनाव चिन्ह ब्लैक बोर्ड है। उन्होंने अपने क्षेत्र की जनता से भरपूर विश्वास और समर्थन की अपील की है। चंदा ने कहा कि वह शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण जैसे मुद्दों पर विशेष ध्यान देंगी और क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयास करेंगी।
दोनों प्रत्याशियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में जनता से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और उन्हें दूर करने का आश्वासन दिया। उनके समर्थकों का मानना है कि उज्जवल मिरी और चंदा उज्जवल मिरी की जनहितैषी सोच और कर्मठता क्षेत्र के विकास में नई ऊर्जा भर सकती है। चुनावी मैदान में यह दंपति जनता के बीच अपनी पैठ बनाने में सफल रहा है और उनके समर्थन में जनता ने भी उत्साह दिखाया है।