वार्ड क्रमांक 35 में निर्दलीय प्रत्याशी पिंकी बेगम ने झोंकी ताकत, प्रचार प्रसार जोरों पर जारी

by Bhanu Pratap Mishra

रायगढ़ – उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटन होने के बाद से ही प्रचार-प्रसार ने जोर अब जोर पकड़ लिया है नगरीय निकाय चुनाव में मतदान की तारीख 11 फरवरी है ऐसे में वार्डो में शक्ति प्रदर्शन का कार्य जोरो पर है। शहर के प्रमुख मार्गों पर राजनीतिक दलों के झंडे दिखाई दे रहे हैं। कला एवं संस्कृति की नगरी रायगढ़ शहर सरकार के लिए चुनाव की तारीख जैसे जैसे करीब आ रही है वैसे ही प्रचार प्रसार तेज गति से बढ़ रहा है। बता दें कि शहर के वार्ड क्रमांक 35 में निर्दलीय प्रत्याशी पिंकी बेगम ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। वार्ड क्रमांक 35 में निर्दलीय प्रत्याशी पिंकी बेगम के प्रचार – प्रसार ने भाजपा और कांग्रेस को पीछे कर दिया है। वार्ड में विकास के मुद्दों को लेकर घर घर जाकर निर्दलीय प्रत्याशी पिंकी बेगम अपनी बात लोगों के बीच रख रही है। वार्ड में अलग-अलग राजनीतिक दलों के झंडे दिखाई दे रहे हैं। झंडे के साथ – साथ गली मोहल्लों में बैनर पोस्टर भी लगे हैं। लेकिन वार्ड में जगह – जगह पर चुनावी सरगर्मी के बीच निर्दलीय प्रत्याशी पिंकी बेगम को चुनाव जीताने की चर्चा भी की जा रही है वार्ड में निकाली गई रैली में पिंकी बेगम को जिताने लोग आगे आकर निस्वार्थ भाव से वोट मांग रहे हैं, ऐसे में यह कहा जा सकता है कि आने वाले इस वार्ड पार्षद के चुनाव में पिंकी बेगम जिन्हें सिलाई मशीन छाप मिला है वार्ड वासियों का उन्हें आशीर्वाद प्राप्त हो रहा हैं वार्ड क्रमांक 35 के वासियों के जुबान पर पिंकी बेगम का नाम ही सुनाई दे रहा है, इससे वार्ड में उनकी लोकप्रियता भी दिखाई दे रही है।

You may also like

Leave a Comment