भानु प्रताप मिश्र
रायगढ़ – छत्तीसगढ़ में होने वाले दूसरे चरण के मतदान से पूर्व राजनैतिक दलों व निर्दलीय प्रत्याशी का चुनाव प्रचार अपने चरम पर पहुंच गया है। एक तरफ राष्ट्रीय दलों द्वारा मतदाताओं को रिझाने के लिए विभिन्न प्रकार के घोषणाएं और वादे किए जा रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ निर्दलीय प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार में विभिन्न प्रकार के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। आज सुबह से सोशल मीडिया पर एक फोटो बहुत तेजी वायरल हो रहा है।
उस फोटो में साफ-साफ दिख रहा है कि भाजपा के प्रत्याशी ओम प्रकाश चौधरी जो कि आई.ए.एस. रह चुके हैं, प्रचार हेतु उनके बैनर में लगी उनकी तस्वीर के चेहरे पर शंकरलाल अग्रवाल के कार्यकर्ताओं ने शंकरलाल के चुनाव चिह्न के साथ उनकी तस्वीर वाली स्टीकर को लगा दी है, जो कि चर्चा का विषय बना हुआ है। आज सुबह रायगढ़ स्टेडियम के पास एक चाय के दुकान पर कुछ क्रिकेट खिलाड़ियों को इस विषय पर बात करते सुना गया।
आपस में क्रिकेट खिलाड़ी उस फोटो को दिखाकर बात करते सुने गए कि शंकरलाल चूंकि दसवीं पास हैं, इसलिए उनके पास कार्यकर्ता भी उसी श्रेणी के हैं। उन खिलाडियों में एक खिलाडी ने यह भी कहा कि शंकरलाल अपने वादे में यह कहते जरूर सुने जा रहे हैं कि हम रायगढ़ के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करेंगे, किन्तु उनके द्वारा शिक्षा पर या स्वास्थ्य पर या नगर और ग्रामीण क्षेत्र के अधोसंरचना पर कोई रूप रेखा प्रस्तुत नहीं किया गया है।
उसके पश्चात् दूसरे खिलाड़ी ने कहा कि उन्होंने गांव के कीर्तन मंडलियों को विकसित करके उन्हें वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत करने की रूप रेखा बनाई है। उसके बाद तीसरे खिलाड़ी ने कहा कि दसवीं पास व्यक्ति से विकास के अलग-अलग मानकों की चर्चा या अपेक्षा करना ही अपने आप को धोखा देने जैसा कार्य है। कुल मिलाकर जनता इस बार के चुनाव में शिक्षा सहित विभिन्न मुद्दों पर बात कर रही है। इसलिए स्वघोषित राजनेताओं द्वारा किया जाने वाला सस्ता और स्तरहीन प्रचार उन पर ही भारी पड़ सकता है।
इस विषय पर रायगढ़ से निर्दलीय प्रत्याशी शंकर लाल अग्रवाल से बात करने की कोशिश की गयी, किन्तु उन्होंने फोन नहीं उठाया, इसलिए उनकी प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई।