आई.आई.टी खड़गपुर के वार्षिकोत्सव में रायगढ़ के छात्र भी हो सकते हैं शामिल

by Bhanu Pratap Mishra

आई.आई.टी. खड़गपुर अपना वार्षिक टेक्नो-मैनेजमेंट फेस्ट, क्षितिज आयोजित करने जा रहा है। 17 जनवरी 2025 से 19 जनवरी 2025 तक चलने वाले इस फेस्ट में 45 इवेंट्स, प्रतियोगिताएँ (कुल पुरस्कार राशि 45 लाख), वर्कशॉप्स, गेस्ट लेक्चर्स, इंटरैक्टिव सेशन्स और बहुत कुछ रोमांचक अनुभवों का आनंद प्रतिभागियों को मिलेगा।

क्षितिज 2025 का उद्घाटन समारोह 17 जनवरी को निर्धारित है। पिछली बार के संस्करण में DRDO, इंडियन नेवी और कनाडाई ड्रोन लाइट शो जैसी प्रमुख संस्थाओं के प्रदर्शनी, ऑटो एक्सपो, डीजे नाइट और रोचक इवेंट्स लाइनअप ने सभी का ध्यान आकर्षित किया था। इस बार भी, क्षितिज भारत के विभिन्न कॉलेजों के छात्र समुदाय की मेजबानी करने के लिए तत्पर है।

अपनी पिछली उपलब्धियों को आगे बढ़ाते हुए, क्षितिज ने पिछले संस्करणों में संदीप जैन (सीईओ और फाउंडर, गीक्स फॉर गीक्स), ए. रजाराजन (डायरेक्टर, सतीश धवन स्पेस सेंटर शार), और डी. सिवानंदन (पूर्व सीबीआई चेयरमैन और 26/11 घटना के मुख्य रणनीतिकार) जैसे प्रतिष्ठित व्यक्तियों के गेस्ट लेक्चर्स आयोजित किए। इंटरैक्टिव सेशन्स में राउंड2हेल, आशीष चंचलानी वाइन्स टीम, और TVF एस्पिरेंट्स कास्ट जैसे लोकप्रिय यूट्यूबर्स ने भाग लिया। टेक्नोलॉजी और मैनेजमेंट के हर पहलू को कवर करते हुए, क्षितिज का 22वां संस्करण छात्र समुदाय को एक यादगार अनुभव देने के लिए पूरी तरह तैयार है।

इस शानदार आयोजन में शामिल होने के लिए अपनी सीट बुक करें: https://ktj.in/Accommodation

You may also like