वार्ड क्रमांक 36 में कांग्रेस के बनवारी लाल डहरे मजबूत दावेदार

by Bhanu Pratap Mishra

पार्षद पद के लिए कांग्रेस जिला अध्यक्ष को दिया आवेदन

रायगढ़ – शहर के सभी वार्डो की तरह वार्ड क्रमांक 36 में भी चुनावी रंग चढ़ता दिखाई दे रहा है पिछले निगम चुनाव में वार्ड क्रमांक 36 से टिकट के प्रबल दावेदार माने रहे बनवारी लाल डहरे को टिकट नहीं मिला था, टिकट नहीं मिलने के बाद भी बनवारी लाल डहरे ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करते हुए कांग्रेस पार्टी को वार्ड 36 में जीता कर कांग्रेस में एक अलग पहचान बना ली है। पार्षद चुनाव को हुए अब पांच वर्ष का समय हो चुका है ऐसे में एक मर्तबा फिर से पार्षद चुनाव को लेकर शहर में सरगर्मी तेज है। वार्ड क्रमांक 36 में कांग्रेस के एक निष्ठावान कार्यकर्ता होने के नाते इसबार भी बनवारी लाल डहरे ने पार्टी से टिकट की मांग की है। उन्होंने कांग्रेस में वर्षो से किए गए कार्यों सहित अपना परिचय बायोडाटा को कांग्रेस जिला अध्यक्ष के समक्ष जमा किया है उन्होंने कांग्रेस पार्टी से टिकट की मांग रखी है। बता दें कि बनवारी डहरे की दावेदारी सामने आते ही सभी वर्ग में प्रसन्नता है। सरल व्यवहार के लिए बनवारी डहरे की प्रशंसा वार्ड वासियों से भी सुनी जाती है। वार्ड में सामाजिक रूप से मजबूत और वार्ड वासियों की पहली पसंद बनकर सामने आए हैं। उनकी दावेदारी ने भाजपा की राजनीतिक समीकरणों को फेल कर दिया है। उन्होंने बताया कि चुनाव के बाद वार्ड क्रमांक 36 में पानी बिजली और वार्ड के तालाबों का सौंदर्य पर जोर देने की बात बताई है। उन्होंने बताया कि पिछले कई वर्षों कांग्रेस की विचारधारा को लेकर वे राजनीति कर रहे हैं वे पिछले पंद्रह वर्षों से टिकट की मांग कर रहे हैं। वार्ड में जमीनी रूप से मजबूत और जन सेवा के प्रति समर्पित सक्रिय बनवारी लाल डहरे जैसे निष्ठावान कार्यकर्ता को कांग्रेस चुनाव में सामने लाएगी तो वार्ड 36 में पुनः कांग्रेस का पार्षद बनना तय माना जा रहा है।

You may also like

Leave a Comment