वार्ड क्रमांक 29 में कांग्रेस से तुलसी चौहान सशक्त दावेदार

by Bhanu Pratap Mishra

रायगढ़ – शहर चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में दावेदारी का दौर चल रहा है पार्षद चुनाव लड़ने के इच्छुक व्यक्ति अपनी – अपनी पार्टी से टिकट मांग रहे हैं। जिले के वार्ड क्रमांक 29 कायाघाट से कांग्रेस पार्टी में बीते लगभग दस वर्षों से सक्रिय मितानिन तुलसी चौहान वार्ड में सक्रिय रहती हैं। तुलसी चौहान ने आने वाले नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ने की मंशा जताई हैं। उन्होंने जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला से मुलाकात कर अपनी ओर से दावेदारी हेतु आवेदन सौंप दिया हैं। वार्ड क्रमांक 29 में मितानीन होने के नाते से तुलसी चौहान वार्ड में अत्यधिक लोकप्रिय मानी जाती हैं। बताया जाता है कि तुलसी चौहान लगभग दस वर्षों से लगातार मितानिन के रूप में वार्ड वासियों की सेवा कर रही हैं डेंगू का प्रकोप जैसे समय में उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों के निर्देश पर वार्ड में जागरूकता अभियान भी चलाया हैं। खबर है कि क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं व समाजसेवी सहित सभी मित्रों से भी उन्हें उनकी कांग्रेस से दावेदारी को लेकर भरपूर समर्थन मिल रहा हैं। यह भी कह सकते हैं कि उनके समर्थकों को कांग्रेस से टिकट और चुनाव की तारीख का इंतजार है बाकी चुनावी समीकरण उनके समर्थन में देखा जा रहा है। तुलसी चौहान द्वारा लगातार समाज के उत्थान की दिशा में कार्य किए जाते रहे हैं। समाजसेवा के साथ- साथ क्षेत्र के सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यों में उनकी हमेशा भागीदारी रहती हैं। मितानिन होने के कारण लोगों कई तरह की जानकारियों देती रहती हैं वहीं युवाओं के लिए खेल के क्षेत्र में तथा त्यौहारों व सामाजिक आयोजनों में उनका विशेष योगदान रहता हैं। उनके द्वारा वार्ड में प्रत्येक वर्ष धार्मिक पूजा पाठ दुर्गा पूजा गणेश पूजा में बच्चों सहित समस्त वार्ड वासियों का समर्थन करती हैं। वहीं उनके वार्ड में महिलाओं का लगाओ उनके प्रति काफी अच्छा है। ऐसे सक्रिय और जुझारू संघर्षशील नेत्री तुलसी चौहान को कांग्रेस टिकट देती है तो निश्चित तौर पर वार्ड क्रमांक 29 में कांग्रेस पार्टी की जीत सुनिश्चित हो सकती हैं। श्रीमती तुलसी चौहान ने इतना तक कहा है कि कांग्रेस पार्टी मेरे नाम को लेकर सर्वे भी कराती है तो उनका नाम पूरे वार्ड वासियों के जुबान पर हैं। 

You may also like

Leave a Comment