रायगढ़ – एक तरफ शहर में निगम चुनाव हो रहे हैं तो वहीं ग्रामीण अंचलों में जिला पंचायत की भी सरगर्मी तेज हो गई हैं। जिला पंचायत सदस्य को लेकर गांव – गांव में राजनीति शुरू होने लगी है। बता दें कि जिला पंचायत सदस्य के लिए सविता खेमराज नायक ने भी क्षेत्र क्रमांक 06 से चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी कर ली है। इससे पहले भी वे इसी क्षेत्र से जिला पंचायत की सदस्य रह चुकी हैं। ऐसे में सविता खेमराज नायक की जिला पंचायत सदस्य को लेकर भाजपा से दावेदारी प्रबल मानी जा रही है। उन्होंने नामांकन भी ले लिया है। विदित हो कि खेमराज नायक भाजपा के कर्मठ कार्य जुझारू संघर्षशील नेता माने जाते हैं। खेमराज नायक पिछले 20 वर्षों से इस पुसौर क्षेत्र में सक्रिय राजनीति में रहे हैं। और पूरे पुसौर ब्लॉक में अपनी पार्टी और अपने सरल व्यवहार के कारण क्षेत्र में अच्छी खासी लोकप्रियता बनाए हुए है। भाजपा संगठन की विचारधारा से जुड़े खेमराज नायक संगठन के प्रति बेहद सक्रिय और ईमानदार माने जाते हैं। इसबार भी उन्होंने अपनी श्रीमती सविता नायक को चुनाव लड़ाने का मन बनाया है।पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने पुसौर ब्लॉक में भाजपा द्वारा दी गई जिम्मेदारी का बहुत अच्छी तरह से निर्वहन किया। जिसका परिणाम पुसौर क्षेत्र में भाजपा को बढ़त के तौर पर देखी भी गई है। ऐसा माना जा रहा है कि सविता खेमराज नायक इसबार भी जिला पंचायत सदस्य के रूप में जीतकर अपने क्षेत्र में भाजपा की विचारधारा को और मजबूत करेंगी।